जीतनराम मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री, इमामगंज सीट से NDA की बनी उम्मीदवार 

 

केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए एनडीए खेमे में हम पार्टी ने इमामगंज सीट पर अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. दीपा मांझी एनडीए की उम्मीदवार होंगी. दीपा मांझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं. 

बता दें कि दीपा मांझी राज्य की राजनीति में काफी सक्रिय रहती है. सोशल मीडिया पर लालू परिवार के खिलाफ वह समय-समय पर तीखा पोस्ट भी करती रहती हैं. वह बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी की पत्नी हैं. संतोष मांझी की राजनीतिक सक्रियता में वह कंधे से कंधा मिलाकर चलती है.

दीपा मांझी अपने पति संतोष मांझी की बड़ी राजनीतिक मददगार के तौर पर भी सामने आती हैं. अपने पति के कार्यों में वह सक्रिय सहयोग देती है. विभिन्न पंचायती चुनाव का अच्छा-खासा अनुभव भी उनके पास है. 

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें बेलागंज और इमामगंज सीटें गया जिले से संबंधित हैं। इमामगंज सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और इस पर एनडीए की तरफ से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का दावा बन रहा था। मांझी परिवार से ही टिकट के कई दावेदार सामने आ रहे थे लेकिन अंतत: पार्टी ने दीपा मांझी को ही मैदान में उतारने का फैसला किया।

देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को किया था। देशभर के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बिहार की चार सीटें भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।