दलित के घर पहुंचे जेपी नड्डा, कुल्हड़ वाली चाय पीते देखे गए सभी लोग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। शनिवार सुबह नड्डा तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जेपी नड्डा ने गुरुद्वारे में माथा टेका और अरदास लगाई।
गुरुद्वारे के बाद नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी का सदस्यता अभियान चलाया। 10 लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई। नड्डा ने पटना में दलित कार्यकर्ता के घर चाय भी पी।
दरअसल, जेपी नड्डा पटना सिटी के खाजेकलां स्थित दलित बस्ती में पहुंचे थे. उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, उपमुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे. सबने चाय पी. इस दौरान सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह दिख रहा था. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तय कार्यक्रम के अनुसार खाजेकलां स्थित दलित बस्ती में अनुसूचित जाति के परिवारों के बीच चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में भाग लेने के लिए जेपी नड्डा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जेपी नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी में आपने नहीं देखा होगा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एक साथ सदस्यता अभियान चला रहे हैं. यह सिर्फ बीजेपी में ही होता है. 10 करोड़ सदस्य बनाना हमारा लक्ष्य है.
बता दें कि दो दिवसीय दौरे के तहत आज जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर और दरंभगा में रहेंगे. दोनों जगहों पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही दरभंगा के शोभन में बनने वाले एम्स के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी करेंगे.