21 दिन में दूसरी बार बिहार आ रहे जेपी नड्डाः पार्टी के सभी सांसद और विधायकों से बंद कमरे में लेंगे फीडबैक

 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21 दिन में दूसरी बार आज बिहार आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 घंटे तक बिहार में रहेंगे। सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे बंद कमरे में पार्टी के सभी सांसद-विधायक और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सदस्यता अभियान की समीक्षा करने बिहार आ रहे हैं। इस सिलसिले में वे लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो 4 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक बिहार में 25 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
ये देश भर के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा माना जा रहा है। हालांकि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा फिलहाल पार्टी की ओर से जारी नहीं किया गया है। बिहार में पार्टी को एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 सितंबर को पटना आए थे। इस दौरान वे दो दिनों तक बिहार में रुके थे। दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की थी।
जेपी नड्डा सुबह 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
11 बजे विधानसभा स्थित सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।
11.20 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।
11.20-12.50 बजे तक पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
12.50-1.30 बजे तक सदस्यता अभियान के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
1.30 बजे बिहार से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।