K.C त्यागी ने लालू की बेटी को दी नसीहत, बोले- बच्चों को बड़ों के मामले में नहीं बोलना चाहिए

 
केसी त्यागी और रोहिणी आचार्य

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोला था. उसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बैक टू बैक तीन ट्वीट करके राजनीति में खलबली मचा दी. जिसे बाद में रोहिणी आचार्य ने ट्वीट को डिलीट कर दिया. जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने रोहिणी आचार्य को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि बच्चों को बड़ों के मामले में नहीं बोलना चाहिए. ये हमारे रिति रिवाज है.

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर केसी त्यागी ने कहा कि बच्चों के कमेंट पर हम कमेंट नहीं करते. नीतीश जी का बयान लालू और सोनिया जी पर नहीं था बल्कि वे कर्पूरी जी की प्रशंसा कर रहे थे कि उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में आने नहीं दिया. किसी को चुभता है तो क्या किया जाए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ सही है. इंडिया गठबंधन में कही कोई आंच नहीं है. आंच पश्चिम बंगाल और पंजाब में है। जेडीयू अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.