ललन सिंह का बड़ा सियासी हमला: PK–RCP की जेडीयू में वापसी पर लगाया पूर्ण विराम, बोले– नीतीश पर वार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

 

Bihar political news: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने पार्टी के पूर्व सहयोगियों प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि खराब करने की कोशिश कर चुके हैं, उनके लिए जदयू में अब कोई जगह नहीं है। ललन सिंह के इस बयान के बाद पार्टी में वापसी को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है।

प्रशांत किशोर पर तीखा तंज

प्रशांत किशोर के सवाल पर ललन सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि वह उन्हें ठीक से जानते तक नहीं हैं। उन्होंने याद दिलाया कि प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार को राजनीति से खत्म करने जैसी बातें करते थे। ललन सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति जदयू को 25 सीटें भी नहीं मिलने का दावा कर रहा था, उसी चुनाव में पार्टी ने 85 सीटें जीत लीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने राजनीति छोड़ने की बात कही थी, तो अब तक छोड़ी क्यों नहीं।

आरसीपी सिंह पर गंभीर आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम आते ही ललन सिंह और सख्त हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने पार्टी के भीतर रहते हुए ही नुकसान पहुंचाया, जिसके कारण एक समय जदयू की सीटें घटकर 42 रह गई थीं। ललन सिंह ने इसे सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता ने अब इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और जदयू को 85 सीटों तक पहुंचाया। अब ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है।

तेजस्वी यादव पर भी दी प्रतिक्रिया

राजद नेता तेजस्वी यादव की बैठकों और राजनीतिक गतिविधियों पर बोलते हुए ललन सिंह ने कहा कि हर पार्टी को अपनी रणनीति बनाने का अधिकार है। तेजस्वी जो भी कर रहे हैं, वह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। इससे जदयू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास लगातार हो रहा है और जनता आज भी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।