अंतरिम बजट पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मिला-जुला कर ठीक है
आज देश का अंतरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. जिसे पीएम मोदी ने गरीब, युवा, महिला और किसान के उत्थान वाला बजट बताया. बजट पर तमाम नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सत्ता पक्ष के नेता तारीफ कर रहे वहीं विपक्ष के नेता बजट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. इनसब के बीच जदयू सांसद ललन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. ललन सिंह का कहना है कि मिला-जुला कर यह बजट ठीक है.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कियह अंतरिम बजट है. इसमें सरकार ने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक उत्थान,सामाजिक न्याय, युवाओं और देश की अर्थव्यवथा को लेकर जो प्रयास किया है उसको बताया गया है. इसके अलावा 2024-25 और उसके आगे के वर्षों के कामों का लक्ष्य की झलक दिखलाई गई है. मिला-जुला कर यह बजट ठीक है.
बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद ललन सिंह के सुर बिलकुल बदले-बदले नजर आ रहे हैं. पहले वो केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते थे.