श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर लालू यादव ने किया ऐलान, कहा- गांधी मैदान में करेंगे भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली, मोदी, शाह का सुपरा होगा साफ़ 
 

 

बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह की 136 वीं जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में वहा पहुंचे. यहां लालू यादव ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया. लालू ने वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. 

इस कार्यक्रम में लालू यादव ने कहा कि भाजपा वाला आज राम और रहीम के बंदों के बीच नफरत फैला रहा है. आज संविधान पर खतरा बना हुआ है. इसलिए हम लोग एकजुट होकर इंडिया गठबंधन बनाये हैं. ये लोग काला धन वापस लायेंगे बोलकर जनता को ठग लिया और चुनाव जीत लिया. ये लोग बोला 15 लाख आएंगे तो हम भी एकाउंट खोलवा लिए. परिवार के सदस्य के हिसाब से भी खुलवा दिए. फिर झूठ बोल दिया विदेशों में पैसा नहीं है.

आगे उन्होंने कहा कि हमको तो आज बड़े बड़े जनसंघ के नेता बता रहे हैं कि भाजपा पटना लोकसभा सीट छोड़कर कहीं नहीं जीत रहे हैं. इनलोगों का इस बार सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. इस बार देश में इंडिया गंठबंधन की सरकार बनेगी और उसके बाद जनसंख्या के हिसाब से देश के सत्ता का बंटवारा होगा. राहुल जी बोलते हैं सरकार आएगी तो पूरे देश मे जातीय जनगणना होगी. लालू यादव ने कहा कि हमलोग पटना के गांधी मैदान में एक बार फिर से बड़ी रैली करेंगे. इसका नारा होगा भाजपा हटाओ देश बचाओ. यहीं से आंधी उठेगा और मोदी, शाह और RSS का सुपरा साफ हो जाएगा.