Land For Job Scam : आज दिल्ली के लिए रावना होंगी राबड़ी और मीसा, कल राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी

 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ईडी ने 29 जनवरी को लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की. वहीं 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक ईडी की पूछताछ चली. 9 फरवरी को राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है, जिसके लिए दोनों आज शाम दिल्ली रावना हो सकती हैं.

ईडी की टीम 31 जनवरी को राबड़ी आवास पहुंची थी. इस दौरान राबड़ी देवी और मीसा भारती को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए  नोटिस दिया गया था. जिसमें 9 फरवरी को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है.

बता दें कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवायी गयी थी. ईडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.