नौकरी के बदले जमीन मामला: बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव पहुंचे ED ऑफिस 

 

नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से ED पूछताछ कर रही है. तेजस्वी यादव 11 बजे अपने वकील के साथ ED ऑफिस पहुंचे थे. नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को 11 अप्रैल को दिल्ली बुलाया था. वैसे ईडी तेजस्वी यादव से इस मामले में पहली बार पूछताछ कर रही है. 

बता दें तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में 25 मार्च को CBI के सामने पेश हुए थे. CBI ने जब तेजस्वी यादव को समन भेजा था तो उसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. तेजस्वी चाहते थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो. याचिका पर सुनवाई करते हुए 16 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को CBI के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. वहीं अभी ED तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. संभावना ये जताई  जा रही है कि तेजस्वी से ED लंबी पूछताछ करेगी.