बिहार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन: सियासी तापमान चरम पर, आज पेश होगी अनुपूरक व्यय विवरणी
Bihar News: 18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का आज आखिरी दिन है और सदन में सियासी गर्मी पूरे उफान पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं और अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से राजनीतिक हमलों की तैयारी दिखने लगी है। छोटा सत्र होने के बावजूद इसकी तीखी राजनीति किसी पूर्ण सत्र से कम नहीं रही।
आज पेश होगी द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी
शुक्रवार को सदन में द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा, वाद-विवाद और मतदान होगा। साथ ही इससे संबंधित विनियोग विधेयक का भी निपटारा किया जाना है। सत्र के समापन से ठीक पहले सरकार के खर्च और वित्तीय प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की संभावना है।
इसी बीच गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक और साउंड सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी पर विशेष तौर पर बातचीत हुई।
पहले दिन विधायकों ने ली शपथ
सत्र की शुरुआत नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के साथ हुई।
• अधिकांश विधायकों ने संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली
• मगर दो चर्चित नाम अनंत सिंह और अमरेन्द्र नारायण शपथ नहीं ले सके
• अनंत सिंह जेल में होने के कारण उपस्थित नहीं हुए
• जबकि अमरेन्द्र नारायण निजी कारणों से अनुपस्थित रहे
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी रहा।
• प्रेम कुमार सर्वसम्मति से स्पीकर बने
• नरेंद्र नारायण यादव डिप्टी स्पीकर निर्वाचित हुए
दोनों की ताजपोशी ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार ने सदन के नेतृत्व को मजबूती से साध लिया है।
सत्र में गूंजती रही तेजस्वी की गैरमौजूदगी
इस सत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का लगातार गैरहाजिर रहना।
उनकी अनुपस्थिति ने सत्ता पक्ष को विपक्ष पर निशाना साधने का बड़ा मौका दे दिया।
• सत्ता पक्ष ने कहा कि तेजस्वी जनता के मुद्दों से “भाग रहे” हैं
• वहीं विपक्ष के कुछ नेताओं ने इसे तेजस्वी की “रणनीतिक चुप्पी” बताया
तेजस्वी की गैरमौजूदगी पूरे सत्र में बहस का केंद्र बनी रही।