LJP(R) के लोकसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी, जानिए चिराग ने किसे दी कहां की जिम्मेदारी

 

लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा(रामविलास) ने जोरों-शोरों से तैयारी शुरू कर दी है. लोजपा(रामविलास) के चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. इस बारे में जानकारी देते हुए लोजपा(रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताय कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के 11 पदाधिकारियों को लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. सभी लोकसभा प्रभारियों को जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों से संपर्क कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने को कहा गया है.

जारी लिस्ट के मुताबिक हाजीपुर के लोकसभा चुनाव प्रभारी अरविंद कुमार सिंह बनाये गये हैं. वही जमुई अमरनाथ सिंह उर्फ अमर कुशवाहा, खगड़िया-सुरेश भगत, समस्तीपुर-मिथिलेश निषाद,वैशाली-राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, नवादा-अभय कुमार सिंह, गोपालगंज-परशुराम पासवान, सीतामढ़ी-डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, वाल्मीकि नगर-सुरेंद्र विवेक, बेगूसराय-इंदू कश्यप और जहानाबाद-रामाश्रय शर्मा उर्फ पुनदेव शर्मा को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.