मधेपुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव का एनकाउंटर

 

बिहार के मधेपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव का एनकाउंटर कर दिया है। अपराधी प्रमोद के खिलाफ बिहार के कई जिलों के साथ ही झारखंड में भी आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने एनकाउंटर में कुख्यात प्रमोद को ढेर किए जाने की पुष्टि की। 

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुलिस को प्रमोद यादव के मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में छिपे होने की खबर मिली। जिला पुलिस और एसटीएफ ने ऑपरेशन कर प्रमोद यादव के ठिकाने को घेर लिया। पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी प्रमोद यादव की मौत हो गई। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमोद यादव बिहारीगंज थाना इलाके के हथिऔंधा गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ मधेपुरा पूर्णिया, समेत कई अन्य जिलों में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था।