पटना जंक्शन पर टला बड़ा रेल हादसा, पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग, यात्रियों में मचा कोहराम

 

पटना जंक्शन के आउटर पर पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है। ट्रेन स्टेशन पहुंचने ही वाली थी, आउटर पर पहुंचते ही जोरदार आवाज हुई और दो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गई।

तेज आवाज के साथ झटका देते हुए ट्रेन अचानक से रुक गई। जिसके बाद यात्री डर गए और आनन-फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए।

ट्रेन से सफर कर रहे यात्री बलवीर कुमार सिंह ने बताया कि वो जहानाबाद के रहने वाले हैं। पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस से गया जा रहे थे। ट्रेन के अंदर बैठे थे, तभी अचानक तेज झटका लगा फिर गाड़ी रुक गई। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी।

बीते एक घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 10 के आउटर पर खड़ी रही। टेक्निकल टीम और अधिकारियों ने प्रेशर पाइप और तकनीकी खराबी को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन रवाना हुआ।

राहत की बात ये थी कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी और ट्रैक चेंज कर उसे 10 नबंर प्लेटफॉर्म की ओर ले जाया जा रहा था, इसी बीच हादसा हुआ। अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।