LJP(R) सांसद राजेश वर्मा को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, नोएडा से किया था कॉल 

 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम बिट्टू कुमार है, वह अलौली थाना इलाके के मुजौना गांव में वार्ड 8 का ररहने वाला है। बताया जा रहा है कि उसने नोएडा से शराब के नशे में सांसद को फोन कर धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में सांसद राजेश वर्मा के निजी सचिव विकास कुमार ने बीते 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। विकास कुमार ने साइबर थाना में शिकायत कर बताया कि 13 अगस्त को लोजपा-आर सांसद राजेश वर्मा को फोन पर किसी व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बात करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। सांसद के निजी फोन नंबर पर रात के 1.30 बजे फोन आया था।

राजेश वर्मा के निजी सचिव ने पुलिस से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम को गठित किया गया। जांच टीम ने अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा से सांसद को फोन किया था। इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी अजीत कुमार के अलावा डीआईयू प्रभारी पल्लव, रंजीत कुमार, सिपाही रंजन कुमार एवं गोपाल मुरारीशामिलरहे।