मंगल पांडे ने तेजस्वी पर कसा तंज, बोले- आभार यात्रा करें या कोई यात्रा करें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, जनता नकार दिया

 

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने 15 अगस्त से शुरू होने वाली राजद की आभार यात्रा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जब तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर आते थे पत्रकारों के बीच में लंबे-लंबे दावे करते थे लेकिन जब लोकसभा का चुनाव का परिणाम आया तो जनता ने उन्हें मात्र चार सीट दिया.


मंगल पांडे ने कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि किसी भी हालत में ऐसे लोगों का साथ नहीं देगी. परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जब चुनाव परिणाम आए तो तेजस्वी यादव को मीडिया के लोग खोजते रह गए लेकिन वे अपने घरों में बंद रहे.

जनता ने जो संदेश दिया है उस से स्पष्ट है कि तेजस्वी यादव की राजनीति बिहार में नहीं चलने वाली है. उन्हें घर में ही बंद रहना चाहिए. इसीलिए वह आभार यात्रा करें या कोई यात्रा करें उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जनता ने उन्हें नकार दिया है.

मंगल पांडे ने साफ-साफ कहा कि यह लोग सिर्फ और सिर्फ गलत बयान बाजी कर बिहार में राजनीति करना चाहते हैं लेकिन जनता सब बात समझती है कि बिहार अगर आगे बढ़ रहा है. यह डबल इंजन सरकार की ही देन है. बिहार के मुख्यमंत्री लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. केंद्र में बैठी हुई सरकार भी बिहार के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है.

मंगल पांडे ने कहा कि बिहार की जनता ने राष्ट्रीय जनता दल को सिर्फ चार सीट देकर यह संदेश दे दिया है कि बिहार में कभी भी झूठ की राजनीति नहीं चल सकती है. बिहार में जो लोग काम करेंगे जनता उन्हीं का साथ देगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के लगातार काम हो रहे हैं.

बता दें कि तेजस्वी यादव ने लोकसभा में सफलता के बाद नेताओं को अपने क्षेत्र में आभार यात्रा निकालने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव खुद भी बिहार की यात्रा करेंगे. 15 अगस्त इसकी शुरुआत होगी. इसको लेकर अभी से सियासत होने लगी है.