आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- पहले जेल भेजिए, फिर कानून संशोधन करा बाहर निकलवाईए
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते है. वहीं एक बार फिर जीतन राम मांझी ने आनंद मोहन की रिहाई और उनके घर जाकर प्रतिमा का अनावरण करने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साहब आपके खेल निराले.
दरअसल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखते है कि साहब आपके खेल निराले, पहले किसी को जेल भेजिए, फिर कानून संशोधन करा बाहर निकलवाईए, और “आनंद”मय महौल में प्रतिमा का अनावरण कर खीर”मोहन” खाईए. यही काम जब हम CM रहते कर रहें थें तो कह दिएं कि कानून में संशोधन मत किजिए बड़ा बदमाश आदमी है, अब ई अच्छे कैसे लगने लगें जी?
बता दें डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में सजा से रिहा होने वाले आनंद मोहन ने अपने गांव सहरसा के पंचगछिया में अपने दादा और चाचा की प्रतिमा लगवायी है. आनंद मोहन ने प्रतिमा का अनावरण करने के लिए नीतीश कुमार को न्योता दिया था. नीतीश कुमार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को साथ लेकर आनंद मोहन के गांव पंचगछिया पहुंचे थे और उन्होंने न सिर्फ प्रतिमा का अनावरण किया बल्कि कहा कि वे आनंद मोहन के समर्थक हैं. सीएम ने आनंद मोहन को इतना तक भरोसा दिलाया था कि आप जो काम लेकर आइयेगा, वह हम करेंगे.