तेजस्वी के फोकस में मिथिलांचल, बोले- सरकार बनी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बनाएंगे

 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी आभार यात्रा पर निकले हुए हैं. इस यात्रा के दौरान वो अभी दरभंगा पहुंचे हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को उन्होंने दरभंगा के विकास पर बात करते हुए कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार है फिर भी इन लोगों ने मिथिलांचल के लिए कोई काम नहीं किया. हमारी सरकार अगर बनी तो हम मिथिलांचल विकास प्राधिकरण बनाएंगे. यह मिथिलांचल के विकास के लिए काम करेगा.

तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. केंद्र और राज्य में उनकी सरकार है. 20 साल से दरभंगा में आज बैठे हैं. यहां 10 सीटें में एनडीए की नौ सीटें हैं. 15 साल से उनके एमपी हैं फिर भी यहां कोई मिथिलांचल के लोगों के लिए कोई काम नहीं किया है. हमारी सरकार बनेगी तो मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन करेगी. ताकि मिथिलांचल के विकास के लिए काम करे. हम 17 महीने सरकार में रहे, लेकिन हम आरओबी दिए.

आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चैलेंज करते हैं हम सार्वजनिक कर देंगे. हम 17 महीने में जितने रोड और पुल-पुलिया दिए हैं उतना ये एनडीए में बैठे हुए लोग नहीं दिए. दरभंगा एयरपोर्ट का क्या हालत है? इतना टिकट महंगा है. दिल्ली तक का जितना टिकट महंगा है आप उतने में दिल्ली से दुबई चले जाइएगा. डीएमसीएच का अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़े उसके लिए हमने एम्स के लिए अलग जगह दी. शोभन में हमने प्रस्ताव दिया. इसको लेकर केंद्र को चिट्टी भेजी. स्वास्थ्य मंत्री के रूप में हमने यह काम किया. हमने मुख्यमंत्री को बोला था ताकि दरभंगा विस्तार कर सके और विकास हो सके. यह सारा काम हम लोगों ने किया. एक बार सरकार बनेगी तो जरूर मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन हम जरूर करवाएंगे.