प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे से पहले विधायक अमित यादव, जयप्रकाश वर्मा और पूर्व DSP नवनीत हेंब्रम थामेंगे भाजपा का दामन 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर दौरे से ठीक एक दिन पहले, 14 सितंबर को बीजेपी में एक अहम मिलन समारोह होने जा रहा है। इस मौके पर बरकट्ठा के विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम बीजेपी की सदस्यता लेंगे।

अमित यादव, जो पहले भी बीजेपी से विधायक रह चुके हैं, 2019 में पार्टी से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी। 2009 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पहली बार बरकट्ठा से जीत दर्ज की थी। अब वो फिर से बीजेपी में वापसी कर रहे हैं।

गांडेय से पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा भी घर वापसी कर रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने बीजेपी छोड़कर जेएमएम की सदस्यता ली थी, लेकिन छह महीने में ही उनका जेएमएम से मोहभंग हो गया और अब वो एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जयप्रकाश 2014 में बीजेपी के टिकट से विधायक बने थे, लेकिन 2019 का चुनाव हार गए थे।

पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है और अब बीजेपी की सदस्यता लेने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें महेशपुर विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। नवनीत हेंब्रम दो बार पाकुड़ में डीएसपी के रूप में तैनात रह चुके हैं। इस मिलन समारोह के जरिए बीजेपी चुनावी रणनीति को मजबूत करते हुए अपने पुराने नेताओं की वापसी सुनिश्चित कर रही है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को बड़ा फायदा मिल सकता है।