सांसद सुदामा प्रसाद का बड़ा आरोप, बोले-CM नीतीश के सुरक्षाकर्मियों ने ठेल कर खदेड़ दिया 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भोजपुर जिले के आरा में थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को करीब 56 करोड़ रुपये के दो दर्जन से अधिक योजनाओं की सौगात दी है। लेकिन इस बीच जिले के सांसद सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया है कि सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया और ठेल कर खदेड़ दिया। भाकपा माले के नेता और सांसद सुदामा प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह जनता का अपमान है।

अपनी पीड़ा सुनाते हुए सुदामा प्रसाद ने मीडिया से कहा, 'जनता को ये लोग क्या समझते हैँ? जनता का संबोधन या नियंत्रण नेता करता है कि कमांडो करेगा? प्रोटोकॉल है तो ठीक है। आप और एक हजार कमांडो रखिए, 5000 सीआरपीएफ के जवान रखिए। लेकिन आप जिनको न्योता देकर बुलाए हैं एमपी को, एमएलए को या फिर यहां जो गरीब आदमी आए हैं। यहां बाढ़ का हाहाकार मचा हुआ है। यहां गंगा बांध तोड़ कर शहर की तरफ भाग रही है। 

गांव को डूबो रही है तो इनका दुखड़ा आप सुनियेगा या नही?। ये तो आप सुनेंगे ना। किसानों की क्या स्थिति है? पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। इसपर कोई बात नहीं और इसपर कोई चर्चा नहीं। चर्चा तो तब होगी ना जब आप मिलिएगा, बैठिएगा कहीं, 2 मिनट टाइम दीजिएगा। सिर्फ रिमोट दबा देने के लिए आए हैं तो रिमोट तो पटना से ही दबा देते।'

इसके बाद जब सांसद सुदामा प्रसाद से पूछा गया कि आप भी सीएम को देने के लिए गुलदस्ता लेकर खड़े थे? तब इसपर उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल हम खड़ा थे। तीन-तीन बार प्रयास किए। लेकिन ठेल कर के बाहर खदेड़ दिया गया हमको। तो ठीक है, कोई बात नहीं है। क्या मान-अपमान का सवाल है। लेकिन यह पांच लाख तीस हजार जिन लोगों ने वोट दिया उनलोगों के अपमान का यह जरूर सवाल है।’