मुकेश सहनी बोले- चौकीदार से एसपी तक सब मिले है, शराब माफियाओं से अवैध पैसा कमाकर लाल हो रहे 

 

मुकेश सहनी आज पटना में सीवान और छपरा जिले में हुए जहरीली शराब कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिस तरह से शराबबंदी वाले बिहार राज्य में खुले आम सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा चल रहा है, कोई कुछ नही कर रहा, सब सरकारी अफसर बैठकर पैसा कमा रहा है।

पिछले 8 सालों में हजारों गरीबों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, लाखों गरीब लोग जेलों में बंद हैं। छपरा और सीवान के बाद अब यहीं मौत का तांडव मुज्जफरपुर में भी होगा, ऐसी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मुज्जफरपुर जिला एसपी तानाशाह बनकर बैठा है। मुज्जफरपुर एसपी खुद शराब माफियाओं से मिलकर करोड़ों कमाकर जिले में अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री चलवा रहा है, लोग मर रहे है, और एसपी साहब नोट छापने में लगे हैं।

खुद को सरकारी मुलाजिम बताकर मुज्जफरपुर एसपी खुद शराब माफिया बना हुआ है, उसपर कोई करवाई नही हो रहा,क्योंकि नीचे से ऊपर तक चौकीदार से मंत्री तक सब शराब माफियाओं से मिले हुए है। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से छपरा और सिवान में गरीबों की लाशें बिछी है, इस पर नीतीश कुमार जी चुप्पी साधे हुए है।

 इन्होंने केंद्र में रहकर रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था,तो आज 8 वर्षों में लाखों गरीबों के मौत के जिम्मेदार श्री नीतीश कुमार जी गद्दी छोड़ इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे। राज्य के मुख्यमंत्री के इर्दगिर्द बैठे सारे लोग जो तथाकथित उनके सलाहकार है , वे सब शराब माफियाओं से मिलकर प्रदेश के कोने _ कोने में शराब की होम डिलीवरी करवा रहे हैं।

हर पुलिस का अधिकारी सब शराब का धंधा करने वाले लोगों से वसूली कर धन _ कुबेर बन गया और बेचारा गरीब मर रहा है ,उनकी साजिशन हत्या की जा रही है।

छपरा और सिवान की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए, मद्य निषाद मंत्री समेत सभी पदाधिकारी यहां तक कि बिहार के मुख्यमंत्री तक को इस्तीफा दे देना चाहिए।