आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी  

 

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। इसके साथ ही सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गयी है। गौरतलब है कि केंद्र में एक बार फिर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने जा रही है। इस बाबत आज NDA के संसदीय दल की बैठक होनी है। इस बैठक में नरेंद्र मोदी को बतौर NDA संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इस दौरान, भाजपा और NDA के घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसद भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी संसद भवन में मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद नरेंद्र मोदी NDA की बैठक को संबोधित भी करेंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, NDA आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। वहीं बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची भी सौंपेंगे।