नीरज कुमार बोले- दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर उतरे, डबल इंजन की सरकार ने समृद्ध बिहार की ओर कदम बढ़ाया
 

 

17 नवंबर को फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर की जबरदस्त लॉन्चिंग हुई. इसे लेकर जहां फिल्म को कलाकार और प्रोड्यूसर खुश हैं. वहीं बिहार सरकार भी इसे एक बड़ी उपल्ब्धि माम रही है. वजह भी है, क्योंकि पहला बार राजधानी पटना में किसी साउथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और वहां के दो बड़े कलाकार समेत पूरी टीम बिहार पहुंची. इसे लेकर अब जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा है. 

एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए कहा कि "ये बदलाव का दौर है. पहले 5243 में ट्वीटर बबुआ के माता-पिता के राज में क्रांति हुई थी. वो किसी आदमी को पकड़कर पैसे मांगते थे, या उससे पंचायती करवाते थे, लेकिन आज नीतीश कुमार जी के लिए बदलाव का दौर है. साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर उतरे और पटना में आए बदलाव को सभी ने महसूस किया. इस बदलाव में पटना की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग पर कहा कि अबतक बिहार में किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया गया था. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार की ओर एक कदम बढ़ाया है.