नीरज ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ये है लालटेन पार्ट 2...

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं. उनके चुनाव प्रचार पर निकलने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. लालू यादव नजर बंद हैं, यह सवाल जेडीयू ने उठाया था. अब जब लालू यादव प्रचार के लिए निकले हैं तो जेडीयू नेता नीरज कुमार कहा है कि पहले इनके पुत्र चुनावी प्रचार में जाते थे. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और कोडरमा से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बालू वाले के नॉमिनेशन में जाते हैं. 

नीरज कुमार ने कहा कि उनके उम्मीदवार के हाथ में हथकड़ी लगी है और तेजस्वी यादव के साथ फोटो है. बेउर जेल में जो व्यक्ति बैठा था, उनके लिए तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उसे कोडरमा में इन्होंने चुनावी मैदान में उतार दिया. ये लालटेन पार्ट 2 है. नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे और सांसद सुधाकर सिंह का वीडियो दिखाते हुए कहा कि यह दूसरे राज कुमार हैं, जो 300 बूथों पर लाठी डंडे से पीटने की बात कर रहे हैं. 

नीरज कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि बेलागंज में इन लोगों ने एक मुस्लिम लड़के अरशद की पिटाई कर दी. अरशद का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने कहा कि आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ यादव ने हमें गाली दी है. इतना कहने पर उसकी पिटाई कर दी गई. आरजेडी के MY समीकरण का चरित्र भी सामने आ गया है.

नीरज कुमार से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार नजरबंद नहीं हैं? क्या लालू प्रसाद यादव अब प्रचार करेंगे तो एनडीए को नुकसान नहीं होगा, इस पर उन्होंने कहा कि लालू यादव रोशन मांझी के चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. लालू यादव सिर्फ और सिर्फ बालू माफिया के चुनाव प्रचार में जाएंगे. बालू और पैसा बोलता है. लक्ष्मी के बिना लालू परिवार का मुस्कुराना कठिन है. इनके लिए श्रम करना कठिन है. बिना श्रम के लक्ष्मी आ जाए यह राष्ट्रीय जनता दल की कार्य नीति है.