IFS प्रशिक्षु अधिकारियों ने किया विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का दौरा, ग्लोबल मुद्दों पर हुई अहम चर्चा
Patna Desk: भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के छह प्रशिक्षु अधिकारी बुधवार को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के विज्ञान, तकनीकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पहुंचे। यहां उन्होंने विभागीय मंत्री सुनील कुमार और विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा से मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत की।
बैठक के दौरान मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों का स्वागत किया और बदलती वैश्विक व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय राजनीति और मौजूदा वैश्विक चुनौतियों में भारत की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया भर में फैला बिहारी समाज किस तरह भारत और बिहार का नाम रोशन कर रहा है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में तकनीकी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई तकनीकों को पढ़ाई में शामिल किया जा रहा है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।
विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा ने अधिकारियों को विभाग के कामकाज और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब बिहार के हर जिले में कम से कम एक इंजीनियरिंग कॉलेज और एक पॉलिटेक्निक संस्थान कार्यरत है। साथ ही छात्रों के लिए भाषा प्रयोगशालाएं बनाई जा रही हैं, जहां फ्रेंच, जर्मन और जापानी जैसी विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाती है। इससे छात्रों को विदेशों में पढ़ाई और नौकरी के बेहतर मौके मिल सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि विभाग विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने पर काम कर रहा है, जिसमें भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री सुनील कुमार और सचिव डॉ. प्रतिमा ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके आने वाले राजनयिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निदेशक अहमद महमूद और आईएफएस प्रशिक्षु अधिकारी अमन पटेल, केशव राज, वैभव कुमार, देविका प्रियदर्शिनी, मयंक भारद्वाज और मोनू शर्मा भी मौजूद रहे।