नीतीश कैबिनेट की बैठक शुरू, भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली पर लग सकती है मुहर

 

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार की कैबिनेट बैठक आज हो रही  है. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगेगी. बता दें कि नई बनी एनडीए की सरकार की ये दूसरी कैबिनेट बैठक है. हालांकि मंत्रियों में विभाग के बंटवारे के बाद ये पहली कैबिनेट बैठक है.  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली के एजेंडे पर भी मुहर लग सकती है. शिक्षक बहाली के तीसरे फेज को स्वीकृति मिल सकती है. जिसमें दूसरे फेज में बचगई रिक्तियों को भी शामिल किया जाएगा. इससे पहले 29 जनवरी को पहली बैठक हुई थी. जिसमें 4 एजेंडों पर मुहर लगी थी.

बता दें कि बिहार में 28 जनवरी को नयी सरकार बनी थी. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली. भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने. इसके आलावा 6 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. शपथ ग्रहण के अगले ही दिन सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली  बैठक हुई थी. फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इसलिए जिन मंत्रियों ने शपथ लिया है वही आज कि कैबिनेट की बैठक शामिल हुए हैं.