नीतीश कुमार अचानक पहुंचे विकास भवन, अधिकारी दौड़े-दौड़े पहुंचे 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्टिव नजर आ रहे है. बीते दिन जहां नीतीश कुमार सचिवालय निरक्षण करने पहुंच गए थे तो वहीं मंगलवार को नीतीश कुमार विकास भवन पहुंच गए. सीएम के विकास भवन पहुंचने की खबर मिलते ही अधिकारी दौड़े-दौड़े विकास भवन पहुंचे. वहां से निकलने के बाद नीतीश विश्वैश्यरैया भवन पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वैश्यरैया भवन से निकलने के बाद कहा कि यहां ऑफिस आने का समय सुबह साढ़े नौ बजे का है. हम यही देखने आए थे कि कौन कौन ऑफिस पहुंचा है. सीएम ने बताया कि अगर कोई नहीं पहुंचा है तो हम उनसे पूछ सकें कि काहे समय पर नहीं आए हैं.