नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहें

 

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बनाई है। वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए। बिहार सरकार की ओर से मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह और चिराग पासवान भी बैठक में रहेंगे। ये सभी नीति आयोग के सदस्य हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद नीति आयोग की यह पहली बैठक है। केन्द्रीय बजट में बिहार को कई योजनाओं-परियोजनाओं के लिए मिली सहायता राशि के बाद इस बैठक का महत्व और बढ़ गया है। इस बैठक में राज्यों को मिलने वाली सहायता और अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में बिहार अपनी मांगों से भी आयोग को अवगत कराएगा।

नीति आयोग की 9 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पीने की पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि, विज्ञान और तकनीक से जुड़े विभिन्न आयामों के अलावा अन्य कई विषयों पर गंभीर चर्चा होगी। यही नहीं इस बैठक में भारत-2047 के तहत विकसित भारत की परिकल्पनाओं पर विमर्श किया जाएगा।

नीति आयोग की इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के सभी राज्यों के सीएम को शामिल होना था। गैर बीजेपी राज्यों के सीएम ने इस बैठक से दूरी बनाई है। देश के कई राज्यों के सीएम नीति आयोग की इस बैठक में शामिल नहीं हो रहें हैं।