शिक्षक नियुक्ति हंगामे पर नीतीश कुमार ने कहा- कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई, विपक्ष ऐसे ही अंड बंड बोलता रहता है

 

दिल्ली के शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. अब इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया वालों ने सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन भेजा है. दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं मालूम है. पता करवाते हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी के द्वारा शिक्षक भर्ती को लेकर लगातार सवाल उठाये जाने पर कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति पूरे पारदर्शी तरीके से हुई है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. विपक्ष ऐसे ही अंड बंड बोलता रहता है.

नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन आज उन्होंने पत्रकारों से दिल खोलकर बात की. नीतीश कुमार ने कहा कि हम मीडिया से नाराज नहीं है. हमें तो आप लोगों को देखकर खुशी होती है. हम तो बराबर कहते हैं कि उधर से मुक्ति मिलेगी तो फिर से आप लोगों को अधिकार मिलेगा. हम जानते हैं कि आप लोग (पत्रकार) जो चाहते हैं वो नहीं करने दिया जाता है."