तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत का बड़ा बयान, बोले- पिताजी 2005 से ही विकास कर रहे हैं, नकल किसी कि नही कर रहे…
Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में अपनी सरकार के कामों की जमकर सराहना की। दिल्ली रवाना होने से पहले निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक लगातार बिहार को बदलने का काम किया है।
निशांत कुमार ने कहा कि, हमने 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था, जिसे पूरा किया। अब लक्ष्य है कि 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाए। हमने जातिगत जनगणना कराई। 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख की मदद दी जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाई, 125 यूनिट फ्री बिजली दी, युवा आयोग बनाया और मानदेय भी बढ़ाया। बीते 20 साल से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”
तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि नीतीश कुमार उनकी “नकल” कर रहे हैं, निशांत ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ऐसा क्या है? पिताजी 20 साल से नकल ही कर रहे हैं? 2005 से लगातार लगे हुए हैं। हर सेक्टर में विकास दिख रहा है- शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और जल-जीवन हर जगह काम हुआ है। 2005 से ही नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की नींव रखी है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस पर निशांत ने कहा कि यह चुनाव आयोग का मामला है और वही इस पर निर्णय लेगा।