तिरहुत MLC उप चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 4 उम्मीदवारों के बीच हो सकती है टक्कर 

 

बिहार के तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी उप चुनाव 5 दिसंबर को होना है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है। इसके अगले दिन 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार चार उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। सभी ने नामांकन दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद कटा लिया है। इसमें राजद उम्मीदवार गोपी किशन, जदयू उम्मीदवार अभिषेक झा, राजेश कुमार रौशन और राकेश रोशन शामिल है। इस सीट को लेकर रसीद कटवाने के लिए सामान्य वर्ग के लिए दस हजार और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार शुल्क है।

 

वहीं, स्नातक चुनाव के लिए अंतिम वोटर लिस्ट बीते बुधवार को जारी कर दिया गया। चारों जिले यानी मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर को मिलाकर कुल 1.54 लाख 828 वोटर बने हैं। अब इसी वोटर लिस्ट के आधार पर 5 दिसंबर को मतदान होगा, जिसका परिणाम 9 दिसंबर को आयेगा। प्रशासनिक स्तर पर जो डाटा जारी किया गया है। इसके अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मुजफ्फरपुर में है। हालांकि, अभी भी पुरुष के तुलना में महिला वोटर की संख्या काफी कम है। पुरुष वोटर एक लाख सात हजार 401 है। वही महिला मतदाता की संख्या सिर्फ 47 हजार 419 है।