बलियावी के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा- इस तरह के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं
 

 

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बीते दिन पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. कहा कि अगर पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो सिर्फ 30 परसेंट फौज में मुसलमानों को जगह दी जाए. वहीं इनके इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है. वहीं अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बयान को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

बता दें नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा कि अभी हमसे वो सब मत पूछिए. लोगों को कुछ-कुछ बोलने की आदत होती है. इस संबंध में बलियावी से बात करेंगे. 

वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सेना पर हमें गर्व है, धर्म के आधार पर सैन्य पुरुषार्थ पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि बलियावी ने किस कैपेसिटी में ऐसे बयान दिए हैं यह समझ से परे है. पार्टी ऐसे बयानों से इत्तेफाक नहीं रखती है.