जातीय गणना पर रोक लगने पर बोले तेजस्वी, जाति आधारित गणना लोगों के कल्याण के लिए है, आज नहीं तो कल ये होकर रहेगी

 

बिहार में हो रही जातीय गणना पर आज पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. चीफ जस्टिस की बेंच ने आदेश दिया है कि गणना को तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाए. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी. इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना लोगों के कल्याण के लिए है, हम गरीबी, पिछड़ेपन को मिटाना चाहते हैं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नहीं तो कल जातीय गणना होकर रहेगी. हम जातीय गणना कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बिहार की जनता भी चाहती है कि जातीय गणना करायी जाए. यह बिहार के लोगों के हित के लिए हैं. वे इसकी लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना कराने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था. यह किसी जाति विशेष के लिए नहीं हो रहा था बल्कि सबके के लिए किया जा रहा था. सभी जातियों का विकास हो इसके लिए हमलोगों ने यह फैसला लिया था.