लालू को भारत रत्न देने की मांग पर नीरज कुमार बोले- सीबीआई के रत्न हैं, ईडी के रत्न हैं, भ्रष्टाचार के रत्न हैं

 

बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के लिए पहले भारत रत्न की मांग की और पोस्टर लगाए तो वहीं राजद की तरफ से भी लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिले इसकी मांग पोस्टर के माध्यम से की गई. लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है.

लालू जी को भारत रत्न की मांग भारत रत्न भी शर्मसार हो जाएगा. लालू जी भारत रत्न की पात्रता रखते हैं क्या, लालू जी तो अनमोल रत्न हैं. सीबीआई के रत्न हैं, ईडी के रत्न हैं, भ्रष्टाचार के रत्न हैं, अपराध के रत्न हैं, वंशवाद के रत्न हैं, होटवार जेल के रत्न हैं, बेउर जेल के रत्न हैं.


नीरज कुमार ने लालू यादव को लेकर कहा कि आप रत्न जनित हैं. लालू जी अनमोल रतन हैं. आपके जो कार्यकर्ता ने भारत रत्न की मांग की है. इस जन्म में तो मिलने वाला है नहीं, लेकिन उस दलित कार्यकर्ता के मनोभाव को समझिए. 45 बीघा जमीन है उसमें से एक कट्ठा भी उसके नाम लिख दीजिए. नीरज ने कहा लालू प्रसाद यादव को पूरा देश जानता है कि कोर्ट ने उन्हें घोटाला में सजा दिया है. यही कारण है कि खुद मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं.

लालू यादव को भारत रत्न देने वालों की डिमांड है कि वो गरीबों के मसीहा हैं. उन्होंने पिछड़ों और दबे-कुचले लोगों को मुखर किया. जबकि दूसरा पक्ष लालू को भारत रत्न का पात्र ही नहीं मानता. उसका कहना है कि लालू यादव भ्रष्ट नेता हैं और वो चारा घोटाला में जेल की सजा काट रहे हैं.