विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन, बोले- नीतीश चुप्पी तोड़ें, वक्फ के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर लेकर महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आरजेडी विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि यह विधेयक केंद्र सरकार वापस ले. नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें. विधानसभा से खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. वक्फ की संपत्ति केंद्र सरकार हड़पना चाहती है.
इस मौके पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने कहा कि नीतीश कुमार ने वक्फ की संपत्तियों का खूब इस्तेमाल किया है। वक्फ की संपत्तियों पर स्कूल कॉलेज और सरकारी इमारतें बनवाई गई लेकिन अब नीतीश सरकार चुप हैं। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा अब नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी पड़ेगी।
उधर बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इसको लेकर कहा है कि महागठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है. लैंड जिहाद वक्फ बोर्ड के नाम पर किया जाता है. नीतीश कुमार समेत सभी एनडीए दल संसद में समर्थन करेंगे.
बता दें वक्फ संशोधन विधेयक 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संरक्षण से जुड़ा है. संसद के शीतकालीन सत्र में इसे पेश किया जाएगा. केंद्र सरकार के अनुसार विधेयक वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है. संसद से लेकर सड़क तक यह मुद्दा काफी गर्म रहा है. इंडिया गठबंधन, मुस्लिम संगठन भी विरोध कर रहे हैं.
मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि इस विधेयक के जरिए केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है. इस विधेयक को केंद्र सरकार की ओर से अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था लेकिन तब विपक्षी दलों के द्वारा जोरदार विरोध किए जाने के बाद इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था.