कल्पना के पक्ष में रोड शो कर रहे थे पप्पू यादव, बोले- वोट दीजिएगा ना, महिला बोली- नहीं, BJP को वोट देंगे
 

 

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने गांडेय की झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन के पक्ष में रोड शो किया. कार की छत पर बैठकर पप्पू यादव ने डाकबंगला से बेंगाबाद तक रोड शो कर जनता को संबोधित किया. वहीं, पप्पू यादव कई गांवों में भी गये. इस दौरान उन्होंने कल्पना को राष्ट्रीय नेता बताया. कल्पना के यहां से चुनाव जीतने के बाद गांडेय के विकास की गारंटी ली. कहा अल्प समय में ही कल्पना की छवि पूरे देश में फैली है. उनके पास विकास का विजन है. हेमंत को जेल भेजकर भाजपा ने सबसे बड़ी गलती की है. हेमंत के जेल जाने के बाद कल्पना घर से बाहर निकली और अपनी प्रतिभा से देशस्तर पर पहचान बनाने में कामयाब हुई. अब उनके सवालों का जवाब देने में भाजपा को पसीना छूट रहा है. बाहर के नेताओं को झारखंड में उतारा गया है, जो जहर बो रहे हैं. कहा चार भाषाओं की बेहतर पकड़ रखने वाली कल्पना सब पर अकेले ही भारी है. उन्होंने जनता से कल्पना को जिताने की अपील की.

पप्पू यादव के इस चुनाव प्रचार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो गाड़ी रोककर माइक हाथ में लेकर लोगों से बात करते दिख रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि उनकी गाड़ी भीड़ के पास आकर रुकती है। पप्पू यादव कहते हैं- 'वोट दीजिएगा ना...' तभी भीड़ से एक महिला कहती है- 'नहीं देंगे।'

सांसद ने पूछा- 'क्यों बेटा..' इस पर महिला कहती है- '5 साल से जेएमएम है, उसने क्या किया.. कुछ नहीं। बीजेपी को वोट देंगे...।'

इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिश्नोई को धमकी देने वाले की गजब बेइज्जती हो गई। दूसरे ने लिखा- गप्पू यादव।

बता दें कि पप्पू यादव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को गिरिडीह के गांडेय सीट में रोड शो करने पहुंचे थे। यहां से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं। पप्पू यादव उनके पक्ष में रोड शो कर रहे थे।

पूरे वाकये का करीब 1 मिनट का वीडियो सामने आया है। जिसमें पप्पू यादव गाड़ी में हाथ जोड़कर बैठे हैं। भीड़ की ओर देखते हुए सांसद कहते हैं-'बिहार से चलकर अपनी मां के पास आए हैं। और अपने खून से हम आशीर्वाद लेने आए हैं। दीजिएगा ना आशीर्वाद... वोट दीजिएगा...। ओ बिटिया दीजिएगा...।'

महिला ने मना करते हुए कहा कि 'जेएमएम ने कुछ नहीं किया। बीजेपी को वोट देंगे।' इस पर सांसद पूछते हैं- 'बीजेपी ने 20 साल से क्या किया है। तुम्हारे कहने से कुछ नहीं होगा।' इसके जवाब में महिला कहती है, 'बहुत कुछ किया। राम मंदिर बनाया।'