पशुपति पारस के निजी बंगले में होगा पार्टी का नया ऑफिस, हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने आखिरकार पटना में स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने नया आशियाना भी तलाश लिया है. सरकारी बंगले से अपनी पार्टी का कार्यालय हटाने के एक दिन बाद ही पशुपति नई जगह पर पार्टी दफ्तर खोलने की तैयारी में जुट गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस अब अपने निजी आवास के बगल में नए दफ्तर का निर्माण करवा रहे हैं. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने उनके वन व्हीलर रोड वाले सरकारी बंगला को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. जिसके बाद पशुपति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी.

11 नवंबर की सुबह पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेताओं ने पार्टी दफ्तर के सामान को शिफ्ट किया. पार्टी दफ्तर में बने रामचंद्र पासवान स्मृति भवन के करकट को भी पशुपति पारस गुट के नेताओं ने निकलवा लिया था. 13 नवंबर तक पार्टी दफ्तर खाली करना है. उससे पहले अब पार्टी दफ्तर का नए सिरे से निर्माण कार्य पशुपति कुमार पारस के निजी बंगले कौटिल्य नगर में किया जा रहा है. जल्द ही राष्ट्रीय लोजपा का नया पार्टी दफ्तर बनकर तैयार हो जाएगा और यहीं से 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में पशुपति कुमार पारस और उनकी पार्टी जुटेगी.

दरअसल, पटना के एक व्हीलर रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय काफी समय से था, लेकिन लोजपा में टूट के बाद इस पर पशुपति गुट का कब्जा था. इसमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय चलाया जा रहा था. अब सरकार ने इस बंगले को चिराग पासवान वाली लोजपा को आवंटित कर दिया है. इस फैसले के खिलाफ पशुपति पारस ने हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.