पटना साहिब निरीक्षण के दौरान हादसा, मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी से ट्रैफिक डीएसपी को लगी टक्कर

 

Bihar politics: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान दीदारगंज इलाके में निरीक्षण के समय एक अप्रत्याशित हादसा हो गया, जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री दीदारगंज बाजार समिति परिसर में बने ‘प्रकाश पुंज’ के पास वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन पीछे की ओर बैक हो रहा था। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी वाहन की चपेट में आ गए और सड़क पर गिर पड़े।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और वाहन को रुकवाया। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते गाड़ी नहीं रोकी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैफिक डीएसपी को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना के बाद कुछ देर के लिए निरीक्षण स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना निरीक्षण कार्यक्रम आगे जारी रखा।

प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।