PM मोदी ने लाल किले के प्राचीर से किया ध्वजारोहण, कहा- देश के युवाओं का सामर्थ्य देख हैरत में है दुनिया 

 

देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंंने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से 10वीं बार ध्वजारोहण के बाद देश को सम्बोधित किया। इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई।

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ। 1000 साल से जो सपने थे, उनको अब देशवासी पूरे कर रहे हैं। देशवासियों के सामने नया मौका आया है। हमारा सौभाग्य है कि भारत के अमृतकाल में जो हम करेंगे, त्याग करेंगे, वो 1000 साल में देश का सुनहरा इतिहास लिखेगा। पीएम मोदी ने मणिपुर की हिंसा पर दुःख जताया। शांति से समस्या के समाधान के लिए राज्य के लोगों का आह्वान किया। साथ ही प्राकृतिक आपदा से  पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का पीएम ने ऐलान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 साल में 13.5 करोड़ देशवासियों को गरीबी से बाहर लाने का काम सरकार ने किया। हमारी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को निरंतर आगे ले जाने का प्रयास कर रही है। पीएम ने अगले 5 साल में देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी। तिजोरी की पाई-पाई जनता की भलाई के लिए। उन्होंने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब देशवासियों को दे रहा हूं। इसके साथ कामगारों के लिए विश्वकर्मा जयंती से 15000 करोड़ की योजना लागू करने का पीएम मोदी ने ऐलान भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत से उठे प्रकाशपुंज में दुनिया प्रकाश देख रही है।

पीएम मोदी ने देशवासियों के कल्याण के लिए किए गए कामों को भी गिनाया। पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्रों से सस्ती दवा दिलाकर आम लोगों के 20000 करोड़ रुपए बचाए।  पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने बहुमत की सरकार बनाई। इससे देश आगे बढ़ा। जलशक्ति, मछुआरों और कॉपरेटिव मंत्रालय बनाकर गरीबों के लिए काम करने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि देश प्रगति की राह पर है यह किसान भाइयों की वजह से है। मजदूरों, महिलाओं और बेटियों का भी अभिनंदन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने युवाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं का सामर्थ्य देख दुनिया के युवा हैरत में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह 2014 में परिवर्तन का वादा कर लोगों के पास आये थे और लोगों ने उन पर विश्वास किया। परफॉर्मेंस के आधार पर लोगों ने 2019 में फिर से उन पर भरोसा किया और अब वह लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के होंगे और अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से वह देश की उपलब्धियों, सामर्थ्य, संकल्प, प्रगति और सफलता के गौरवगान का हिसाब देश की जनता के सामने रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने के सपने का जिक्र करते हुए यह कहा कि इस देश की सारी समस्याओं की जड़ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण है और वे इन तीनों बुराइयों के खिलाफ लड़ाई के लिए लाल किले से आशीर्वाद मांगने आए हैं।