राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर नहीं थम रही सियासत, तेजप्रताप यादव बोले- अंधभक्त पहले अपने अंदर के रावण को निकालें

 

आज यानि सोमवार को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है. लेकिन इससे पहले तक राम मंदिर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं रहा है. कई विपक्षी दलों के नेता पहले ही राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता मिला लेकिन वे शामिल नहीं हुए. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें.

मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा “राम तो सबके मन में हैं….अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते ….सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करे इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके  चलिए”