RCP सिंह के समर्थन में लगा पोस्टर, लिखा- टाइगर अभी जिंदा है…टाइगर रिटर्न्स, RJD बोलीं- RCP टैक्स अभी जिंदा है

 

पटना में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के समर्थन में एक पोस्टर लगा है। जिस पर लिखा है, ‘टाइगर अभी जिंदा है…टाइगर रिटर्न्स।’ पोस्टर शंकर पटेल और अमर सिन्हा ने लगवाया है।

पोस्टर पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि आरसीपी सिंह फिलहाल पार्टी में हैं। बिहार के बड़े चेहरा हैं। लंबे समय तक प्रशासनिक पदाधिकारी रहे हैं। मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं। मुझे लगता है यह उनकी व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा है। जहां तक पोस्टर की बात है, समय-समय पर समर्थक ऐसा करते रहते हैं।

वहीं, आरजेडी के सीनियर नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये पोस्टर बता रहा है कि आरसीपी टैक्स अभी जिंदा है। अभी वसूली हो रहा है और टैक्स लग रहा है।

ऐसी चर्चा है कि आरसीपी सिंह एक बार फिर से सक्रिय होने वाले हैं। जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यही वह वजह है कि समर्थकों की ओर से आरसीपी सिंह की तस्वीर के साथ पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं।

रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी RCP सिंह 1984 बैच के IAS अधिकारी रह चुके हैं। नीतीश कुमार के स्वजातीय हैं और उनके गृह जिले नालंदा के ही निवासी है। RCP उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी थे। नीतीश जब केंद्र में मंत्री बने तब उन्हें उत्तर प्रदेश से लाकर अपना सचिव बनाया।

उसके बाद जब बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली तो फिर से उन्हें उत्तर प्रदेश से बुलाकर अपना प्रधान सचिव बनाया। फिर नीतीश कुमार ने जदयू का सुप्रीमो भी RCP को बनाया था, लेकिन बाद में दोनों में दूरियां बढ़ गईं।