मृत्युंजय तिवारी बोले- उपचुनाव के रिजल्ट के बाद बिहार में होगा उथल-पुथल, प्रशांत किशोर की पार्टी का नहीं खुलेगा खाता
बिहार में आज चार सीटों पर बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में उपचुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. 23 नवंबर को नतीजे आ जाएंगे. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसको सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है लेकिन प्रशांत किशोर ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि उपचुनाव में सभी चारों सीटें महागठबंधन जीतेगा. इसमें तीन सीटों पर आरजेडी लड़ रही है. जनता को तेजस्वी का रोजगार मॉडल पसंद है. 23 को नतीजे आएंगे. उसके बाद बिहार की सियासत में भारी उथल-पुथल होगा. बिहार सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. नीतीश अब कोई फैक्टर नहीं हैं.
आगे कहा कि प्रशांत किशोर शोर मचाते हुए आए हैं, शोर मचाते हुए चले जाएंगे. उनकी पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा. एनडीए उपचुनाव में इतनी बुरी तरह घबराया हुआ है कि जब चार सीटों पर वोटिंग हो रही है तो प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. दरभंगा एम्स की आधारशिला रख रहे हैं. इससे भी उपचुनाव में एनडीए को कोई लाभ नहीं होगा.
आरजेडी के दावे से मची खलबली के बीच जेडीयू ने भी पलटवार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सभी चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए जीतेगा. नीतीश कुमार का विकास सुशासन मॉडल जनता को पसंद है. तेजस्वी का जमीन लेकर नौकरी देने का मॉडल जनता को पसंद नहीं है.
राजीव रंजन ने कहा कि 23 को नतीजों के बाद कोई उथल-पुथल नहीं होने जा रहा. सरकार पर कोई खतरा नहीं है. पीएम मोदी का आज (13 नवंबर) बिहार आना और दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखना इसको उपचुनाव से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नहीं हैं. शराबबंदी हटाकर लोगों को शराब पिलाने की बात कर रहे हैं.