मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में छठ पूजा की चल रही तैयारी, लालू यादव के घर इस साल भी नहीं होगा महापर्व
Nov 17, 2023, 14:03 IST
लोक आस्था का महापर्व छठ केवल पर्व नहीं ये बिहारियों के लिए ख़ुशी है, प्यार है, ये बिहारियों के लिए मोह का धागा है. वैसे सियासी गलियारे की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में छठ की तैयारी चल रही है. नीतीश कुमार की भाभी और बहन सहित परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं. दूसरी ओर लालू परिवार में इस बार भी छठ का आयोजन नहीं हो रहा है.
वैसे बता दें छठ राजद प्रमुख लालू यादव के घर काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. लेकिन कुछ सालों से लालू यादव के घर न तो होली और न ही छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. इस बार भी लालू परिवार में राबड़ी देवी के छठ पूजा करने की संभावना नहीं है. सीएम आवास में छठ पूजा की तैयारी हो रही है. जदयू विधान पार्षद संजय गांधी ने बताया कि सीएम के परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं.