दबाव बढ़ा, पोस्टरों से संदेश साफ-‘अब राजनीति में आएं निशांत कुमार’, JDU में अगली पीढ़ी की एंट्री की मांग तेज

 

Bihar political update: पटना की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग ने नया जोर पकड़ लिया है। राजधानी की सड़कों पर लगे पोस्टरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी है, जिनमें निशांत कुमार से जदयू की कमान संभालकर युवाओं का भविष्य संवारने की अपील की गई है।

यह पोस्टर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल की ओर से लगाए गए हैं। पोस्टरों में नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ भावनात्मक संदेश लिखा गया है- “चाचा जी के हाथों में सुरक्षित अपना बिहार, अब पार्टी के अगले जेनरेशन का भविष्य संवारें निशांत कुमार।”

इस संदेश के जरिए साफ तौर पर जदयू नेतृत्व से यह संकेत देने की कोशिश की गई है कि पार्टी की अगली पीढ़ी को अब आगे लाने का समय आ गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग उठ चुकी है। हाल ही में जदयू कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर भूख हड़ताल तक की थी। अब पोस्टरों के जरिए यह मुद्दा फिर सियासी बहस के केंद्र में आ गया है।

हालांकि निशांत कुमार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार उठ रही मांगें यह दिखाती हैं कि पार्टी के एक वर्ग में उन्हें भविष्य के नेतृत्व के तौर पर देखने की इच्छा मजबूत हो रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मांग सिर्फ पोस्टरों तक सीमित रहती है या जदयू की राजनीति में किसी बड़े बदलाव का संकेत बनती है।