'लालू यादव का प्रचार करना RJD की परेशानी दिखा रहा' उपेंद्र कुशवाहा ने कसा तीखा तंज
बिहार में चार सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सारी तैयारी हो गई है. इंडिया गठबंधन (India Alliance) और एनडीए (NDA) के नेताओं का प्रचार-प्रसार भी समाप्त हो चुका है. इस बीच आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने उपचुनाव में सभी चार सीटों पर जीत का भी दावा किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम कल रामगढ़ से आए हैं. बाकी जगह भी हम गए ही हैं. सभी जगह एनडीए के पक्ष में एकदम बल्ले-बल्ले है. चारों सीट एनडीए भारी मतों के अंतर से जीतेगा. इसमें कहीं कोई शंका नहीं है.
तेजस्वी यादव झारखंड में सरकार बनाने और जीत का दावा कर रहे हैं इस सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक चुनाव क्षेत्र में लालू यादव को ले जाना पड़ा. आरजेडी कितनी परेशानी में है इसको आप महसूस कर सकते हैं. यह आम चुनाव नहीं है बल्कि उपचुनाव है वो भी चार जगह. इसके लिए लालू यादव बीमार हैं और उन्होंने तीन मिनट चार मिनट भाषण दिया. स्वास्थ्य उनका ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में उन्हें वहां ले जाना, आरजेडी की परेशानी दिख रही है."
तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार मुंह से महात्मा गांधी बोलते हैं और दिल में गोडसे रखते हैं. इतना सुनते ही उपेंद्र कुशवाहा भड़क गए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार सिर से लेकर पैर तक समाजवादी हैं. कोई इस तरह का आरोप उन पर लगा रहा है तो समझिए कि वो अपने आप को साबित कर रहा है कि वह हर तरह से दिवालिया है. लालू यादव से जुड़े सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने तंज भरे अंदाज में कहा कि अब वे क्या उखाड़ फेंकेंगे? वे जितना बोलते हैं उखाड़ फेंकेंगे एनडीए उतना ही आगे बढ़ता जा रहा है.