राहुल गांधी अविलम्ब अपने पद से इस्तीफा दें और देश के एस.सी. समाज से माफी मांगे : असीम अरुण 

 

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण, सांसद योगेन्द्र चंदोलिया और एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वार विदेश में दिए गए बयान पर नाराजगी जताई और राहुल गांधी से अविलम्ब अपने पद से इस्तीफा देने और देश के एस.सी. समाज से माफी मांगने को कहा। प्रेसवार्ता को प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार फुलवारिया ने संचालित किया और कहा राहुल गांधी के नापाक ब्यानों के लिए दिल्ली का एस.सी. समाज कांग्रेस को कभी माफ नही करेगा।

असीम अरुण ने कहा कि राहुल गांधी एक राजनीतिक पार्टी के नेता हैं और नेता विपक्ष हैं इसलिए अगर वह सरकार या फिर भाजपा की आलोचना करें तो वह तर्कसंगत है लेकिन जब देश की आलोचना वह करते हैं तो यह क्षमायोग्य नहीं है। आरक्षण को समाप्त करने की कांग्रेस की सोच कोई नई नहीं है बल्कि 1956 में काका कालेकर की रिपोर्ट का भी विरोध किया था और तत्कालिन प्रधानमंत्री स्वः जवाहर लाल नेहरु ने इस रिपोर्ट को खारिज किया और 1961 को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सभी को आरक्षण ना लागू करने की बात कही।

असीम अरुण धारा 370 जम्मू कश्मीर में लागू करके आरक्षण से जम्मू कश्मीर के लोगों को वंचित रखा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे समाप्त करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की समय समय पर आरक्षण को लेकर सोच सामने आती रही है और राजीव गांधी ने 1985 में कहा था कि आरक्षण से इडियट्स को बढ़ावा मिलता है। 1990 में मंडल आयोग का विरोध किया और मुस्लिम आरक्षण को बढ़ावा दिया गया। जबकि भीम राव अम्बेडकर ने स्पष्ट कहा था कि जाति के आधार पर आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

असीम अरुण ने कहा कि 2005 में अल्पसंख्यक दर्जा देकर आरक्षण से वंचित किया जामिया मिलीया को आरक्षण देने का असफल प्रयास किया गया क्योंकि बाद में हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी और इस पर जल्द ही फैसला आने वाला है। मोदी सरकार ने 2017 में एन.सी.बी.सी. संवैधानिक दर्जा देने का काम किया, 2019 में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का काम किया, 2019 में ही एस.सी. एस.टी. आरक्षण को 10 वर्ष के लिए विस्तार के साथ ही 2021 में राज्यों को ओ.बी.सी. सूची में परिवर्तन का अधिकार देने का काम किया है। सबसे बड़ी बात 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने का एक बड़ा काम मोदी सरकार ने किया है।

योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण समाप्त करने का भाजपा पर आरोप विपक्षी दलो ने लगाया था लेकिन देश की जनता ने विपक्ष के बहकावे में ना आकर भाजपा को तीसरी बार सरकार में लाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जब भी आरक्षण की बात आएगी तो बाबा भीमराव अम्बेडकर की चर्चा होगी। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां के निवासियों को फायदा पहुंचा और साथ ही वाल्मीकि समाज जो सिर्फ झाड़ू लगाने तक ही नीहित कर दिया गया था आज वे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। लोकसभा चुनाव के बाद जब संसद के अंदर चार पन्नों की एक किताब विपक्ष के नेता हाथ में लहरा रहे थे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ स्पष्ट कर दिया कि एन.डी.ए. की सरकार जब तक रहेगी तब तक आरक्षण पर किसी भी प्रकार की खरोच नहीं आ सकती। कांग्रेस सिर्फ आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि भीमराव अम्बेडकर विरोधी भी है। 

मोहन लाल गिहारा ने कहा कि दिल्ली भाजपा एस.सी. मोर्चा राहुल गांधी के बयान का पुरजोर विरोध करती है और एस.सी. मोर्चा द्वारा पंजाबी बाग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है और हमारी मांग है कि राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की एससी समाज के विरोधी सोच को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और साथ ही कल हम विरोध प्रदर्शन करेंगे