केंद्र के ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने वाले बयान पर राहुल का तंज, कहा- ‘सब याद……

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने संबंधी बयान को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘सब याद रखा जाएगा.’ आपको बता दे कि राहुल गांधी ने ऑक्सीजन की कमी से संबंधित कुछ ब्यौरे का… Read More »केंद्र के ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने वाले बयान पर राहुल का तंज, कहा- ‘सब याद……
 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने संबंधी बयान को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘सब याद रखा जाएगा.’

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने ऑक्सीजन की कमी से संबंधित कुछ ब्यौरे का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘सब याद रखा जाएगा.’ बता दे कि राज्यसभा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार से पूछा गया था कि, क्या दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है. तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड से मौत की सूचना देने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं.’

उन्होंने जानकारी दी थी, ‘‘इसके अनुसार सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश नियमित रूप से केंद्र सरकार को कोविड के मामले और इसकी वजह से हुई मौत की संख्या के बारे में सूचना देते हैं. बहरहाल किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन के अभाव में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं दी है.