बदले-बदले से लगे राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के सुर, विधानसभा सीट शेयरिंग को लेकर कही बड़ी बात 

 

राज्यसभा की शपथ लेते ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का सुर एक बार फिर से बदल गया है। कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अपनी बातें कही है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अलग-अलग होता है।

दिल्ली में एक कार्यक्रम में कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले से गठबंधन को नुकसान भी हुआ है। ऐसे में पुराने अनुभव के आधार पर करेक्शन होता है। उम्मीद है कि इस बार सीट शेयरिंग में बदलाव होना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा इसी महीने एनडीए के कोटे से जीतकर राज्यसभा पहुंचे हैं। चार दिन पहले उनका शपथ हुआ है।

एनडीए के नेता फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इनका कहना है कि एनडीए की तरफ से विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो रही है। सभी पार्टियां अपने संगठन को मजबूत और बेहतर बनाने पर जोर दे रही है।