Ranchi: नौ को दो-दो न्यौता, किसे महत्व देंगे CM हेमंत ?

 

सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9 सितंबर कल यानि शनिवार को दो- दो न्यौता है। एक और जहां राष्ट्रपति भवन से हेमंत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जी-20 के महानुभावों के सहभोज का आमंत्रण मिला है तो वहीं दूसरी ओर खनन मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए 9 तारीख को हाजिर होने का समन जारी कर रखा है। ऐसे में यह सवाल है कि सीएम हेमंत 9 सितंबर को ईडी के दफ्तर जाएंगे या फिर जी-20 में शिरकत करने के लिए दिल्ली कूच करेंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि सीएम दिल्ली के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे, लेकिन सीएमओ की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद जब सीएम से पूछा गया कि वह दिल्ली जाएंगे या नहीं तो मुख्यमंत्री ने कहा जी-20 के संदर्भ में राष्ट्रपति ने सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है। मुझे भी आमंत्रण मिला है। सभी शिड्यूलों को देखने के बाद ही फैसला करूंगा कि मुझे जाना है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह बैठक, अन्य बैठकों से बिल्कुल अलग है, इसलिए कुछ सकारात्मक फैसला लूंगा। अब ऐसे में सवाल है कि 9 सिंतबर को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया है तो वह वहां जाएंगे या नहीं। 

समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं

प्रोजेक्ट भवन से निकलने के दौरान जब इस पर उनसे सवाल किया गया तो कहने लगे न्यूज सप्लाई करनेवालों से पूछें, वे बेहतर बतायेंगे कि क्या होगा। 'इंडिया' और 'भारत' के नाम के बीच छिड़ी नयी बहस पर वह बोले कि इस पर तो समझ नहीं आ रहा है कि क्या बोलूं। कहीं फिर से नोटबंदी के नये षड्यंत्र की तैयारी तो नहीं चल रही है? क्योंकि, नाम बदलने से नोट भी बदलना पड़ेगा। नाम रखने, न रखने को लेकर भी इतनी बहस हो, यह हास्यास्पद लगता है। इन बातों की न तो कोई शुरुआत है और न ही अंत में भी चर्चा सुन रहा हूं। अब तो चांद पर जा चुके हैं। ऐसे निर्णयों से कहां जायेंगे, यह तो समय बतायेगा। वैसे तो इससे पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की है ये कहते हुए कि वह ईडी को उनके खिलाफ किसी तरह की पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश दे। बकायदा कोर्ट की चौखट पर पहुंचे सीएम हेमंत की ओर से ईडी के समन को चुनौती देनेवाली याचिका में कहा गया है कि ईडी को पूछताछ के दौरान ही किसी को गिरफ्तार करने का अधिकार है। इसलिए पूछताछ के लिए जारी किये गये समन के मद्देनजर हमेशा गिरफ्तारी का डर बना रहता है। वैसे भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हेमंत हर मंच से खुद की बेगुनाही के सबूत दे रहे हैं।