आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- CM मानसिक रूप से अपना संतुलन खो बैठे हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ हैं. बीजेपी इसको लेकर नीतीश कुमार से लगातार इस्तीफा मांग रही है. वहीं अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने सीएम के सदन में दिए गए बयान पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह सब संगति का असर है. जिसकी जैसी संगति रहती है उसकी वैसी ही कार्यप्रणाली हो जाती है.
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं और लगातार अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी हमला करते हुए कहा कि नीतीश को अपने घर बुलाएं और पूरे परिवार के साथ बैठकर सैक्स एजुकेशन लें. आरसीपी सिंह ने कहा कि सदन में ऐसा बयान उचित नहीं है. नीतीश कुमार का ऐसा बयान दर्शाता है कि वे अब शारीरिक और मानसिक रूप से उचित नहीं है. उनकी मानसिक रुग्णता का ये परिचायक है. मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति क्या प्रदेश की सेवा कर पाएगा? ये बात स्पष्ट हो चुकी है कि नीतीश मानसिक रूप से अपना संतुलन खो बैठे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए. यह सब संगति का असर है जिसकी जिस तरह की संगति होती है उस व्यक्ति पर वैसा असर पड़ता है. जब से नीतीश कुमार राजद के साथ गए है तरह तरह के हरकत और अनाब सनाब बोल रहे है. वे मानसिक और शारीरिक ही नहीं बल्कि उनकी मेमोरी लॉस हो चुकी है. ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री के पद पर रहने का कोई हक नही है.