बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बोले- मैंने देश की सेवा की है, अब वाल्मीकिनगर की जनता की सेवा करूंगा

 

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. देश भर में दो चरणों का चुनाव हो चुका है. पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. नामांकन के दिन प्रत्याशी अपने साथ गाड़ियों के काफिला लेकर पहुंच रहे है, लेकिन बेतिया के नामांकन कार्यालय में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. जहां एक प्रत्याशी बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दर्ज करवाने पहुंचे

लोकसभा प्रत्याशी रिटायर्ड फौजी रमेश प्रसाद अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ जब निकले तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे. नामांकन में उनके साथ दर्जनों की संख्या में रिटायर्ड फौजी शामिल रहे. जिन्होंने जय जवान जय किसान के नारे लगाए.


रमेश प्रसाद ने कहा कि मैं भारतीय सेवा से रिटायर्ड होकर अपने गांव आया हूं. मैं गरीबों, मजलूमों की आवाज लगातार उठाता रहता हूं. सरकार हमारी कोई बात नहीं सुनती. हमें विभिन्न योजनाओं का लाभ जो मिलना चाहिए वह नहीं मिलता. जिसके कारण मैं चुनाव लड़ने का फैसला किया हूं. मैंने देश की सेवा की है, अब वाल्मीकिनगर की जानता की सेवा करूंगा. जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस लिए आज वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया हूं.

बता दें कि 25 मई को छठे चरण में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. अभी तक 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसमें जदयू की तरफ से सुनील कुशवाहा, राजद की तरफ से दीपक यादव तो वहीं कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश मिश्रा चुनाव मैदान में है. जो पिछले उपचुनाव में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार थे और मात्र 22 हजार वोट से वह चुनाव हारे थे. वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले बढ़ गया है